मुंबई मुन्सिपल कॉरपोरेशन ने सबवे सर्फर और टेंपल रन गेम से प्रेरित होकर एसएन दूबे रोड रावपलपाढ में बनाई सड़क
एसएन दूबे रोड, रावल पाढ़ा की सड़कों की हालत देखकर लगता है कि मुंबई मुन्सिपल कॉरपोरेशन ने सबवे सर्फर और टेंपल रन गेम से प्रेरित होकर एक ऐसी सड़क बनाने का निर्णय लिया है जिसमें वो सभी चैलेंज हो जो उपरोक्त गेमों में होते हैं।
पश्चिम द्रुत गति मार्ग से कोंकणी पाढा को जाने वाला एसएन दूबे रोड एकदम जर्जर हाल में है। सड़क का एक किलोमीटर का रास्ता खड्डों और टूटी हुई सड़कों से भरा पड़ा है। द्रुत गति मार्ग पर बने फ्लाईओवर के अंडरपास की बिजलियां पिछले कई महीनों से गायब है।
रावल पाढ़ा सब्जी मार्केट में पिछले साल सड़क और ट्रैफिक की अफरा तफरी के चलते एक मां और उसकी बेटी की डंपर से कुचले जाने के कारण मृत्यु हो गई। डंपर की स्पीड उस समय लगभग ना के बराबर थी।
वैसे तो वर्तमान समय में पूरी मुंबई खुदी पड़ी है लेकिन मुन्सिपल कॉरपोरेशन को इस सड़क से विशेष प्यार लगता है। वैसे आपको यदि असल जिंदगी का टेंपल रन खेलना है तो आप इस सड़क पर आकर खेल सकते हैं। कोई डंपर आपको को कुचल ना जाए बस इस बात का ध्यान रखना।