मुंबई में कई रेगुलर मेडिकल, जेनरिक दवाओं को एमआरपी पर बेच रहें हैं, जबकि जेनरिक मेडिकल शॉप वही दवा आधे दाम पर उपलब्ध है


जेनरिक मेडिसिन के नाम पर मेडिकल वाले ग्राहकों को लूट रहें हैं। न्यूज कटिंग चाय की टीम ने मुंबई के कई मेडिकल शॉप से एक पेट दर्द की गोली की स्ट्रिप साइक्लोमाइन खरीदी। चूंकि मुंबई में बेचे जाने के लिए साइक्लोमीन जेनरिक दवा की एमआरपी ३०₹ है तो कई मेडिकल शॉप उसे एमआरपी के दाम पर बेच रहें हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहल की गई दुकानों पर यह सेम दवा १२₹ में उपलब्ध है।
रेगुलर मेडिकल शॉप वाले ऐसी कई जेनरिक दवाओं को एमआरपी के दाम पर बेच रहें हैं। सरकार को मेडिकल शॉप वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, साथ साथ जेनरिक दवाओं के निर्माताओं को चाहिए वो दवा कि वही एमआरपी डाले जिससे रेगुलर मेडिकल शॉप चाहकर भी उसे ग्राहकों को अधिक दामों पर ना बेच सके।