गणेश गायतोंडे और फैजल का किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल सिनेमा के पर्दे और OTT की स्क्रीन दोनों जगह से गायब हैं। ना तो वो फिल्मों में दिख रहें हैं और ना ही मोबाइल स्क्रीन पर।
OTT की दुनिया के सुपर स्टार बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहाँ और क्यों गायब हो गए इस बात का जवाब जनता जानना चाहती है।
वैसे गणित का हिसाब किताब करनेवालों की मानें तो नवाज ने कई सारी फिल्में बनकर डिब्बा बंद हो चुकी हैं क्योंकि उन्हें सिनेमा हॉल में रिलीज करना, फिल्म बनाने से भी अधिक महंगा है और OTT पर नवाज की गिरती लोकप्रियता के चलते कोई उनकी फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है।